कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुआ नेहा हिरेमठ हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ जहां लोग इस मामले के दोषी फैयाज कोंडिकोप्पा को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी हो रही है. विपक्षी भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कई हमले कर रही है। फैयाज के हत्यारे के पिता ने इसके विपरीत नेहा के परिवार से माफी मांगी और अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग की.

23 वर्षीय फैयाज कोंडिकोप्पा के पिता बाबा साहेब सुबानी एक स्कूल शिक्षक हैं। उन्होंने कहा, “उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके. मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं. वो मेरी बेटी जैसी थी.”

बाबा साहेब सुबानी ने बताया कि वह 6 साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. फैयाज अपनी मां के साथ रहता था. जब भी उसे पैसों की जरूरत होती तो वह उससे मांगता। आखिरी बार उनकी अपने बेटे से करीब तीन महीने पहले बात हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि करीब आठ महीने पहले नेहा हिरमेत के परिवार ने फोन कर कहा था कि उनका बेटा उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनके बीच रिश्ता था।

उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा, “फैयाज ने मुझसे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने हाथ जोड़कर इनकार कर दिया था. मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं. मेरे बेटे ने गलत किया है. उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा. मैं इसका समर्थन करता हूं. मेरे बेटे ने मुझ पर और मेरे शहर पर कालिख पोत दी है. मुनवल्ली (फयाज का गृहनगर) के लोग मुझे क्षमा करें. आपने हमें बड़ा किया है. कृपया मुझे क्षमा करें.”

फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए. पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. नेहा के पिता निरंजन हिरेमत ने कहा कि उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी. उसने उसे प्रपोज किया था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसको चाकू मार दिया.

पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वो नेहा के साथ रिश्ते में था, लेकिन वह पिछले कुछ समय से उससे बच रही थी. इसी को लेकर वो परेशान रह रहा था.आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे.

फैयाज की मां मुमताज ने कहा, ”मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगती हूं. मैं लड़की के माता-पिता से भी माफी मांगती हूं. वो मेरी बेटी की तरह थी. मैं भी उसके परिवार की तरह उतना ही दुखी हूं. मेरे बेटे ने जो किया वो गलत है. इसके लिए उसे दंड मिलना चाहिए. उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है. वह पांच दिन पहले यह कहकर घर से निकला था कि वो घर बैठे-बैठे तंग आ गया है. नौकरी ढूंढने जा रहा है.”

मुमताज ने कहा, ”नेहा एक अच्छी लड़की थी. फैयाज और नेहा न केवल अच्छे दोस्त थे, बल्कि एक-दूसरे से प्यार भी करते थे. ये बात मुझे पिछले एक साल से पता थी. यह एकतरफा प्यार नहीं था. मेरा बेटा उससे शादी करने के लिए तैयार था. लेकिन मैंने उससे कहा था कि पहले वो अपने करियर पर ध्यान दे. वो पढ़ने में बहुत होशियार है. नेहा भी समझदार थी. मैं चाहती थी कि वे दोनों आईएएस की तैयारी करें. लेकिन उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है.”

नेहा मर्डर केस में कब-क्या हुआ, आइए जानते हैं…

करीब दो महीने बाद 24 साल की MCA स्टूडेंट नेहा हिरेमत इस रोज अपने एग्ज़ाम के लिए पहली बार कॉलेज आई थी. उसने एग्ज़ाम दिया भी और एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने के फौरन बाद उसने फोन पर अपनी मां से बात की. तब तक एक लड़का अचानक उसके सामने आ गया. उसने नेहा से कुछ बात करने की कोशिश की, लेकिन नेहा शायद इसके लिए तैयार नहीं थी, वो पीछे हट रही थी. लेकिन इसी असमंजस और इनकार के बीच लड़के ने अचानक अपनी जेब से एक बड़ा सा चाकू निकाला और नेहा पर टूट पड़ा.

नेहा जमीन पर गिर पड़ी और हमलावर लड़के ने उसे गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. और उसे कम से कम सात से आठ चाकू मारे. और वहां से भागने लगा. लेकिन कॉलेज में मौजूद बाकी लड़कों ने उसे पुलिस के हवाले कर लिया.

हमले के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने नेहा को किसी तरह अस्पताल पहुंचा. लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते नेहा की जान जा चुकी थी. पुलिस ने छात्रों की मदद से नेहा की जान लेने वाले फैयाज को तो गिरफ्तार कर लिया है,

हिरेमत परिवार ने पुलिस को बताया है कि फैयाज उनकी बेटी नेहा को पिछले कई महीनों से काफी परेशान कर रहा था. वो नेहा से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन उसने उसे साफ-साफ मना भी कर दिया, लेकिन फैयाज ने उसका पीछा करना बंद नहीं किया. यही वजह है कि नेहा के घरवालों ने पांच छह महीने पहले फैयाज को अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी.

गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के नाम पर हुबली से लेकर बेंगलुरु तक में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हो गई. सीएम का कहना था कि क़त्ल की ये वारदात दोनों पक्षों के बीच का निजी कारणों की वजह से हुई. इसका लॉ एंड ऑर्डर से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी फैयाज मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी जिले के सवादत्ती का रहनेवाला है. उसके पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. छह महीने पहले वो अपने इम्तेहान में फेल हो गया था. इसके बाद से उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. लेकिन अब जब नेहा अपनी बीमारी से उबर कर दो महीने बाद कॉलेज पहुंची, तो फैयाज भी उसका पीछा करते हुए कॉलेज पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया. अब तक की जांच में पता चला है कि फैयाज, नेहा के लव प्रपोजल से कुछ इतना बौखला गया था कि उसने नेहा पर हमला कर उसकी जान ही ले ली. जाहिर वो काफी दिनों से तैयारी कर रहा था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *