मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कमलनाथ खुद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं और फिर रैली में आई भीड़ से इसे दोहराने का आग्रह करते हैं. वह बैतूल के चुटकी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- ‘आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. संविधान में बदलाव करने की कोशिशें हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रयास कर रही है. उनका लक्ष्य संविधान को बदलना है. आपलोग संविधान, प्रजातंत्र के रक्षक हैं. इस चुनाव के यही मायने हैं.’ उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘आप छिंदवाड़ा से बैतूल की तुलना कीजिए, किस तरह आपको उपेक्षित किया गया. भाजपा ने 20 वर्षों में क्या किया? मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया.’

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे (भाजपा नेता) भगवान राम के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने (अयोध्या में) राम मंदिर बनाया है. क्या उनके पास राम मं​दिर का पट्टा है. ये मंदिर आपके और हमारे चंदे से बना है. ये राम मंदिर मेरा और आपका है. हम सभी की धार्मिक मान्यताएं हैं. हमें याद रखना चाहिए कि धर्म राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, यह गर्व से कहता हूं’. फिर उन्होंने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया.

By admin