Navaratri: नवरात्रि में घूमना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं
हांजी कहां… नवरात्रि का पर्व आ गया है, सोच लिय़ा है मां की पूजा अर्चना कैसे करेंगे। या अभी सोच ही रहे हैं और एक और चीज जो आप सोच रहे होंगे वो है कहां मिलेगी नवरात्र में गजब की धूम। जहां जाकर आप नवरात्र में पूरा पूरा इन्जॉय कर सकेंगे। क्योंकि हमें पता ही है कि, सनातन काल से ही हिन्दू धर्म में मां दुर्गा की पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। और भक्तगण इन नौ दिनों में माता के नौ स्वरूपो का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इसिलिए नवरात्रि में हर तरफ माहौल भक्तिमय हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि में कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और मां दुर्गा के दर्शन करना चाहते हैं तो आप को जो जगह आज की इस वीडियो में मैं बताने वाली हूं वहां जाकर आप माता के दर्शन करने के साथ-साथ एक ऊर्जावान वातावरण भी प्राप्त करेंगे।
तो चलिए, इन नौ दिनों को कैसे आप पूरा-पूरा इन्जॉय कर सकते हैं वो हम आपको आज बताते हैं, और साथ ही ये भी बताएंगें कि, नवरात्र में किस जगह पर आपको सबसे ज्यादा नवरात्र की धूम देखने को मिलेगी। नवरात्रि में अक्सर आपने सुना होगा कि, कोलकता का जिक्र नवरात्रि में बहुत ज्यादा सुनने को मिलेगा। यहां नवरात्रि में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। तो आप भी कोलकता में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें
कोलकाता में घूमने की जगहें
• बागबाजार दुर्गा पंडाल
• बन्दुमहल क्लब
• श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब
• संतोष मित्रा स्क्वायर
वहीं, नवरात्रि के दिनों में अगर दुर्गा पूजा का भव्य नज़ारा देखना हो, डांडिया और गरबा देखना हो तो एक बार अहमदाबाद ज़रूर घूमने जाएं। कहा जाता है कि, अलग-अलग पूजा पंडाल में यहां पूरे नौ दिन इस नृत्य का आयोजन होता है। डांडिया या गरबा में आप भी हिस्सा ले सकते हैं।
अहमदाबाद में घूमने की जगहें
• मिर्ची रॉक एन ढोल
• गरबा एट GMDC ग्राउंड
• स्ट्रीट गरबा ऑफ़ अहमदाबाद
• श्री मात वैष्णो देवी तीर्थधाम
नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के लिए राजधानी दिल्ली भी एक बेहतरीन जगह है। दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि के दिनों में एक अलग ही नज़ारा होता है। यहां स्थित मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम से लेकर गरबा और डांडिया का भी आयोजन होता है।
दिल्ली में घूमने की जगहें
• कालकाजी मंदिर
• श्री शीतला माता मंदिर
• छतरपुर मंदिर
• योगमाया मंदिर