हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है। जहां एक ओर सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं तो वही बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता भी हर समाज में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने शॉल ओढ़ाकर पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का अभिवादन किया और मुलाकात पर काफी प्रसन्चित दिखाई दिए।
मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘ पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी से स्नेहिल भेंट
आपका व्यक्तित्व अनुकरणीय है ‘
पोस्ट से साफ प्रतीत हो रहा है कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी से मिलकर काफी हर्षित हैं।