देशभर में आम चुनाव का बिगुल बज गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। हर राज्य में हर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं.
इन दिग्गजों ने डाला वोट
LOKSABHA ELECTION में आम जनता तो वोट डाल ही रही है साथ में दिग्गज नेता, अभिनेता , प्रताय्शी भी अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. और सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं. अभिनेता रजनीकांत, केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल , डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई सहित अन्य दिग्गजों ने अपने मतों का प्रयोग किया है.