Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के रण में हिमाचल में पीएम मोदी की दो रैलियां होंगीं। हिमाचल में चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं को लग रहा है कि चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री का फोकस हिमाचल की तरफ रहा है, इसलिए दो से ज्यादा दौरे शायद नहीं बन पाएंगे। हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे होंगे।

हिमाचल में सातवें चरण में चुनाव है और पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सातवें चरण में ही वोट पड़ेंगे। इस अंतिम चरण के लिए सात मई, 2024 को नोटिफिकेशन होगी और 14 मई तक नॉमिनेशन होंगे। वोटिंग पहली जून, 2024 को है। हिमाचल भाजपा की तैयारी को देखें, तो 20 अप्रैल के आसपास प्रवासी कार्यकर्ता हिमाचल आने वाले हैं।

इस बार उत्तराखंड से कार्यकर्ता हिमाचल भेजे जा रहे हैं। हिमाचल के सभी 74 मंडलों के लिए एक कार्यकर्ता नियुक्त होगा और इसके लिए शिशु भाई धर्मा को प्रमुख बनाया गया है। मई महीने के शुरू में ही केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, अश्वनी वैष्णव और निर्मला सीतारमण इत्यादि हिमाचल प्रवास पर होंगे और ये अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ सम्मेलन करेंगे। इसके बाद अगला चरण बड़ी रैलियों का होगा। इसका शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण में हिमाचल में दो रैलियां करेंगे। उससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी दो-दो रैलियां हो सकती हैं।

By admin