चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के हाथों 4 विकेट से हार मिली। वहीं, सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास ले लिया है। उन्होंने ओडीआई क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला लिया है हालांकि, वो टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल में खेलते रहेंगे।
वहीं, आपको बता दें कि, साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों का हिस्सा क्रिकेट भी बनने जा रहा है और स्टीव स्मिथ का निर्णय संभवत: ओलपिंक खेलों का हिस्सा बनने की इच्छा दर्शाता है। स्मिथ ने कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी। इसके साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है।’
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।’
स्मिथ ने अपने ODI करियर में कुल 170 मैचों खेले है जिससे उन्होंने 50 ओवर के फॉरमेंट में अपने देश के 16वें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 मैचों में कप्तानी भी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है अपने पहले साल में इंग्लैंड और इंडिया के खिलाफ सीरीज जीती, चैपल-हैडली ट्रॉफी और कैरिबियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर त्रिकोणीय सीरीज अपनी टीम को जिताई।