हमारे देश में लगातार एक के बाद एक आत्महत्या के केस सामने आ रहे है लेकिन कुछ केस ऐसे है जो हमे सोचने पर मजबूर कर देते है। आपको याद होगा अतुल सुभाष जिसने आत्महत्या कर ली थी और उसके पीछे अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था और अब ठीक वैसे ही केस आगरा से सामने आया है। जहां शख्स का नाम मानव शर्मा है गले में फांसी का फंदा है और आंखों में उसके आंसू है और रोते हुए बोल रहा है मैं मारने जा रहा हूं इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरी पत्नी निकिता जिम्मेदारी है और मानव शर्मा ने खुदकुशी करने से पहले हमारी सरकार से गुहार लगाई मर्द जात खतरे में है मर्दों को बचा लो इसके लिए एक कठोर कानून बनाना चाहिए।
मानव शर्मा की वीडियो ट्विटर और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रेड कर रही है लोग बोल रहे है मानव शर्मा ठीक है उसके साथ गलत हुआ है सरकार को मर्दों की आवाज सुननी चाहिए। मानव शर्मा के स्पोर्ट में हजारों लड़के-लड़की आवाज उठाने लगे। लेकिन इसी बीच मानव शर्मा की पत्नी निकिता का वीडियो भी सामने आता है मानव शर्मा की आत्महत्या को लेकर निकिता ने अपना पक्ष रखा।
निकिता ने कहा कि मानव ने जो भी उनके ऊपर आरोप लगाए है वो सभी आरोप गलत है निकिता ने बताया कि मानव ने इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की है निकिता ने उन्हे समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन मानव उसकी नहीं सुनाता था वो उसके साथ मारपीट करता था और मानव की आत्महत्या से पहले निकिता ने मानव की बहन को मैसेज किए थे की मानव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है वो कुछ गलत करने वाला है लेकिन निकिता ने कहा कि, मानव की बहन ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करने वाला है।
हालांकि, मानव और निकिता की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी शादी के बाद निकिता और मानव कुछ दिनों के लिए मुंबई में रहने लगे थे लेकिन मानव को पता चला की निकिता का किसी के साथ अफयर चल रहा है जिसके बाद मानव ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन निकिता ने उसे और उसके परिवार वालों को डराया और धमकाने की कोशिश की थी। जिसके बाद मानव ने इस तरह का कदम उठाया है इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है निकिता और मानव के परिवार वालों को पूछताछ के लिए भी बुलाया है।