Morena : मंगलवार को मुरैना जिले में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी दमखम दिखाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहित किराना स्टोर पर एक बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया। इस वारदात के दौरान आरोपी ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला भी किया, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई।

दुकानदार पर हमला, आसपास के लोगों ने दिया प्राथमिक उपचार

घटना के बाद घायल दुकानदार को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। दुकानदार ने बताया कि बदमाश दुकान पर आया और सामान खरीदने का नाटक करने लगा। इसी दौरान उसने मौका देखकर दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और लूटपाट कर फरार हो गया।

सूचना मिलने में देरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दुकानदार और आसपास के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची।

बीएसपी प्रत्याशी ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं

इस घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की और व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

By admin