अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस में नया कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म सिनेमाघरों में धमाला मचा रही है इसी बीच छावा को लेकर एक विवाद छिड़ गया है। फिल्म पर गलत इतिहास दिखाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, आरोप के साथ ही महाराष्ट्र के कई ग्रुप इस फिल्म का विरोध कर रहे है। वहीं, मामला इतना बढ़ गया है कि, छावा के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
दरअसल, फिल्म में दो किरदार जिनका नाम कान्होजी और गनोजी है वो छत्रपति संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब से हाथ मिला लेते है। वहीं, अब उनके वंशजो ने इस फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि, इतिहास को गलत तरह से पेश किया गया है। गनोजी और कान्होदी के वशंज ने कहा है कि, उनके योद्धा पूर्वजों को फिल्म में गलत तरह से दिखाया गया है, ये बिल्कुल एक्यूरेट नहीं है जिससे उनकी छवि खराब है।
बता दें कि, शिर्के परिवार ने छावा में दिखाई गई कहानी पर आपत्ति दर्ज करवाई और फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक कानूनी नोटिस भेजा है और मेकर्स के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि के केस भी दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।
वहीं, अब इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी है। एक लोकल न्यूज पोर्टल के मुताबिक उन्होंने भूषण शिर्के से व्यक्तिगत बातचीत की है और माफी मांगते हुए कहा है कि, रिपोर्ट्स के अनुसार उतेकर ने माफी मांगते हुए कहा, ‘हमने ‘छावा’ में बिना सरनेम इस्तेमाल किए केवल गनोजी और कान्होजी के नाम का जिक्र किया है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि उनके गांव के नाम का जिक्र भी ना हो, जहां से वो आते थे। हमारा इरादा शिर्के परिवार को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर ‘छावा’ ने कोई परेशानी खड़ी की है तो मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं।’