स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर लगाए मारपीट के आरोप

हरियाणा की विश्व चैम्पियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की शादी टूटने की कगार पर है।

स्वीटी ने हुड्डा पर आरोप लगाया है कि, उनके साथ मारपीट हुई है और Fortuner और एक करोड़ रुपये की मांग की है।

दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बता दें कि, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

WhatsApp Video 2025-02-26 at 11.36.31 AM

WhatsApp Video 2025-02-26 at 11.36.31 AM

WhatsApp Video 2025-02-26 at 11.36.31 AM (1)

WhatsApp Video 2025-02-26 at 11.36.31 AM (1)