CT 2025: Group B में कैसा है Semi final का समीकरण ?
मंगलवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर मिल गया है।
ग्रुप बी की टीमों के लिए आने वाले मुकाबले करो या मरो के होने वाले है। ग्रुप-बी में सेमीफाइनल समीकरण पूरी तरह से उलझ गया है।
मैच रद्द होने का फायदा ऑस्ट्रेलिया को जरूर हुआ है। आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीतता है तो वो 5 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
वहीं, साउथ अफ्रीका को भी अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है वो मैच भी करो या मरो वाला होगाा अगर अफ्रीका जीत जाता है तो क्वालीफाई कर जाएगा। जबकि इंग्लैंड और अफगान टीम बाहर होगी।