जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार को बड़ा बस हादसा हो गया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रही एक बस ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार की शाम फ्लाईओवर से गिर गई. हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके अलावा 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऐसे में कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए.

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर उस समय हुई, जब 50 यात्रियों से भरी बस पुरी से कोलकाता जा रही थी. धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नाइक ने कहा कि दुर्घटना में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है. करीब 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 यात्री बैठे हुए थे. यह बस ओडिशा के पुरी से कोलकाता की तरफ जा रही थी. इस दौरान ओडिशा के जाजपुर तक पहुंची थी. जहां यह फ्लाईओवर से गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके घायलों को भीतर से निकालने के प्रयास शुरू किये गए. हादसे में 4 पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव बरामद कर लिये हैं. उनकी पहचान की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

By admin