चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे हाई वोल्टेज मैच मे भारत ने पाकिस्तान को मात देते हुए 6 विकेट से जीत लिया। वहीं, अब पाकिस्तान इस टुर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो चुकी है। वहीं, इस मैच के बाद काफी चर्चा भी हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है आईआईटियन बाबा की। दरअसल उन्होंने इस मुकाबले से पहले भविष्यवाणी की थी कि भारत इस मैच को बुरी तरह से हार जाएगा।
आईआईटियन बाबा ने कहा था कि, भारतीय टीम एडी-चोटी का जोर लगा ले लेकिन फिर भी यह मुकाबला पाकिस्तान जीतेगा। हालांकि, भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी और बाबा की भविष्यवाणी को पलट दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा के खूब मजे लिए जा रहे है। मैच जीतने के बाद यूजर्स ने बाबा की क्लास लगानी शुरू कर दी।
वहीं, जब सोशल मीडिया पर बाबा की खिंचाई शुरू होने लगी । मैच के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि आईआईटियन बाबा ने भारत-पाकिस्तान के बाद वायरल हुआ है। जिसमें बाबा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरी बातों में क्यों आ जाते हो, मैं तो कुछ भी फेंकता रहता हूं, सीरियस क्यों ले लेते हो इतना। वहीं, अब वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने बाबा के मजे लेने शुरू कर दिए हैं और लोग बाबा को पाखंडी बता रहे हैं।