राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र होने वाला है और यह सत्र काफी मायने में रोचक होने की उम्मीद है। दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। बता दें कि, लवली इस पद पर तब तक रहेंगे जब तक विधानसभा अपने स्थायी स्पीकर का चुनाव नहीं कर लेती है।
बता दें कि, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। वहीं, इस मीटिंग में नए विधायकों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और सत्र के दौरान किए जाने वाले काम के बारे में समझाय गया। वहीं, सभी विधायकों को संयम के साथ बोलने और बेहद सजग रहने की हिदायत भी दी गई है।
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नेता आतिशी आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है। हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी थी, उसे दिल्ली की बीजेपी सरकार से लागू करवाएंगे। इस मुद्दे को सदन में पूरी ताकत से उठाएंगे और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।