भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त करते हुए यह मुकाबला जीत लिया है। भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने 42. 3ओवर में 243 रन बनाकर इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
विराट ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में नया कीर्तिमान रच दिया है। वनडे में विराट कोहली सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किंग कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है। आपको बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने (सचिन) 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा थे, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे। वहीं, विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ100 रन बनाए।
बता दें कि, टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। पांचवें ही ओवर में जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था। यहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला। कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई।
गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। वहीं, कोहली ने महज 62 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद सधी रही। बाबर आजम और इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की। भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम को विकेट के पीछ कीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। फिर दूसरे ओपनर इमाम उल हक (10) को अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो पर रनआउट किया।
बता दें कि, इसके बाद कप्तान रिजवान खान और सऊद शकील ने पाकिस्तान टीम की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं, शकील ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शतकीय पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने तोड़ा, जिन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके बाद पांड्या ने शकील को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर फेंक दिया। इसके पाकिस्तान टीम के विकेट गिरते गए। एक तरफ से विकेटों के गिरने के बावजूद खुशदिल शाह ने छोर संभाला रखा और उन्होंने 38 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।