बरेली के हजियापुर में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि युवकों ने होली मनाने को लेकर धमकी भी दी है और कहा कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। थाना बारादरी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संवेदनशील श्रेणी में आता है इलाका
बता दें कि हजियापुर, जोगी नवादा, चकमहमूद संवेदनशील श्रेणी में आता है। क्योंकि यहां पर दोनों समुदाय की मिश्रित आबादी रहती है। सावन के महीने में भी कांवड़ के दौरान जोगी नवादा में कई बार बवाल भी हुआ था। पुलिस को हालात काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि हजियापुर के रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश शुक्रवार शाम के वक्त होली पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे। आरोप है कि तभी मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। और कहा कि होली पर कार्यक्रमों का आयोजन करने पर लाशें बिछा दी जाएंगी।
पुलिस ने इलाके में बढ़ाई गश्त
इस हमले में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं। लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। घटना के बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह बन चुका है। सावन के दौरान जोगी नवादा में विवाद के चलते पथराव और फायरिंग तक की घटनाएं हुई थीं।