यूपी सरकार का आज चौथा बजट पेश होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार अपना चौठा बजट विधानसभा में पेश करेगा। बजट लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के रहने का अनुमान है। वहीं, इस बजट में रोजगार, किसान और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती है। सरकार अपने 2023 के घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठाएगी।
बता दें कि, सदन में बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर योगी कैबिनेट की बैठक हुई। जहां पहले बजट को प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार के तमाम मंत्री पहुंच गए हैं। वहीं, इस बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बजट पेश होने से पहले कहा कि ये युवाओं के लिए बजट होगा। किसान, आम लोगों, बुनियादी ढांचे और विकास का बजट होगा।