दिल्ली CM

शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगी। रामलीला मैदान में आज दोपहर सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं, नई सरकार के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ 6 मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं, इन मंत्रियों के नाम भी सामने आ गए है। मंत्रियों की सूची में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह और रविंद्र राज के नाम शामिल है।

दिल्ली CM

वहीं, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। जबकि, बीते कई दिनों से समारोह की तैयारियां चल रही है। इसे भव्य बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि, मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में रात से ही हल्की बारिश हो रही है।  हालांकि दोपहर तक मौसम में सुधार हो सकता है चूंकि शपथ ग्रहण समारोह खुले मैदान में आयोजित हो रहा है, ऐसे में बारिश से आयोजन प्रभावित हो सकता है।

ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं. राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और झंडेवालान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएस जेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, अरुणा आसफ अली रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है।

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे प्राइवेट व्हीकल्स की बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। वहीं, इसके अलावा निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का ही इस्तेमाल करने और सड़क किनारे व्हीकल्स खड़ा न करने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली की चौथी महिला CM का शपथ ग्रहण समारोह आज, 6 मंत्री भी लेंगे शपथ

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *