आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। इस टुर्नामेंट का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। कराची स्टेडियम में होने वाले मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट में खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान ने यह खिताब पिछली बार साल 2017 में जीता था।
दो चिरप्रतिद्वंद्वियों के बीच 23 फरवरी को आमने-सामने होगी। यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, भारतीय टीम को इस टुर्नामेंट को संभल कर खेलना चाहेगी क्योंकि उसकी एक गलती सारे समीकरण बिगाड़ सकती है। वहीं, अगर बात ऑस्ट्रेलिया की टीम की करें तो उनके पास प्रमुख गेंदबाज ना हो लेकिन वनडे प्रारूप के हिसाब से खेलने वाले बल्लेबाज जरूर है।
आपको बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल रही। कीवी टीम ने इस ट्राई सीरीज को अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।
वहीं, अगर कराची स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इसी मैदान पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। एक बार फिर चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी और विल ओ’रूर्के.