10 दिनों बाद श्री प्रेमानंद बाबा जी महाराज ने ब्रजवासियों के कहने पर अपनी पदयात्रा 10 दिनों बाद फिर से शुरू की है और मंगलवार को सुबह शुरू हुई श्री प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त फिर से नजर आए। हमेशा की तरह श्री प्रेमानंद महाराज जी ने अपने भक्तों को दिव्य दर्शन दिए। बाबा की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर सुबह 2 बजे से श्रद्धालु नजर आए लेकिन अब श्री प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा का विरोध करने वालों को बाबा बागेश्वर सरकार धरेंद्र शास्त्री ने करार जवाब दिया है।