xr:d:DAFG2hsRd7Q:44354,j:3453559860842818906,t:24041413

Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ दौरे पर हैं. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने राजनांदगांव प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार किया. बता दें कि संतोष पांडेय का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के प्रत्याशी भूपेश बघेल से है. अमित शाह इस सभा के माध्यम से मोदी की गारंटी को जनता तक पहुंचाने का प्रयास भी किया.

सभी माताओं को प्रणाम कर किया संबोधन की शुरुआत:
इस संबोधन की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने मां बमलेश्वरी, मां दंतेश्वरी, मां महामाया और मां चंद्रहासिनी को प्रणाम करते हुए संबोधन का शुरुआत किए. और अंबेडकर जयंती पर संविधान का स्मरण करते हुए आदिवासी पिछड़े वर्ग गरीब के लिए योगदान को याद दिलाया.

आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे: शाह
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी झूठ बोलने का काम करती है. लेकिन पीएम मोदी जी संविधान बदल देंगे और मोदी जी आरक्षण खत्म कर देंगे. जब तक भाजपा सरकार है तब तक आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे. अगर कांग्रेस खत्म करना भी चाहे तो भाजपा आरक्षण कभी खत्म नहीं करने देगी.

मोदी जीते तो नक्सलवाद से मुक्त करवा देंगे: शाह
गृह मंत्री ने कहा कि संतोष पांडेय और भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है. भूपेश बघेल का 5 साल भ्रष्टाचार करने के बाद भी पेट नहीं भरा है. इनको फिर से एक बार घर भेजने का काम करें. और संतोष पांडे को जिताया जाए. उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाया गया तो छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करवा देंगे.

By admin