हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि, हरियाणा विधानसभा की 15वीं विधानसभा के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो बेहद सफल रहा। इसके बाद तीसरा प्रबोधन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने अपनी उपस्थिति से इसे और सार्थक बनाया। उनके मार्गदर्शन से सभी को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में डॉ. हरिवंश जी, चार राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बहुत ही प्रभावी तरीके से मार्गदर्शन किया और सिखाया कि कैसे अपनी बात को सटीकता और प्रभावी तरीके से रखा जाए। साथ ही, वित्तीय विषयों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिससे सदन की कार्यवाही को और अधिक सुचारू व प्रभावी बनाया जा सके।