राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था। न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि, भूकंप का केंद्र धौला कुआं में स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। हालाकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।
भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट आया और इस गहराई 5 किलोमीटर पर थी। अधिकारी ने बताया कि जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां आस-पास झील है और यहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रहती है। वहीं, भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्थित लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं।” दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने की अपील की है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भूकंप के तेज झटकों के बाद एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
भूकंप को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हू।” वहीं AAP नेती आतिशी ने भी पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में अभी एक जोरदार भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे।”