बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 21/7 के पास एक बड़ा हादसा हो गया है जहां खराब खड़ी बस में तेज रफ्तार एक मिनी पर बस की टक्कर हो गई। मिनी बस में 18 लोग सवार थे और सभी महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 6 लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करया गया है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि, बस से मिनी बस की टक्कर के बाद उसमे सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को लेकर बाराबंकी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि, रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुखद हादसा हुई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। यह मिन बस महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही थी जिसमें 18 लोग सवार थे।