फरवरी के महीने में ठंड का एहसास बिल्कुल कम होने लगा है। इस महीने में जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है लेकिन सूखे जैसे हालात बने हुए है। वहीं, देश के कुछ राज्यों में आज भी झमाझम बारिश होने के आसार है लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाके बारिश की कमी से परेशान है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी है लेकिन तेज धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
वहीं, सुबह और रात के समय ठंड का दौर जारी है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार तापमान में इजाफा होने वाला है। जबकि, अगले सप्ताह बारिश के साथ कुछ राहत मिलने के आसार है। बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में 17 से 20 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकता है जबकि, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी वाली बारिश होने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को गरज और चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं, 19 फरवरी को ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, आज भी कई राज्यों में बारिश की प्रबल संभावना है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा।