यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस की ओर से की गई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में सात ऐसे अकाउंट्स पकड़े गए हैं जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले पुराने शवों के वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे थे।