विवादों में घिरे कॉमेडियन समय रैना इन दिनों काफी मुश्किलों में है। उनके शो ‘India’s Got Latent के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया नजर आए थे। रणवीर ने शो में अपने पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा जोक मारा कि देशभर में उनके खिलाफ नारजागी जाहिर होने लगी और समय रैना और रणवीर के नाम से देश के अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज होने लगी और इसके साथ ही संसद पर भी इस पर चर्चा होने लगी।
वहीं, जब मामला पूरी तरह से बढ़ने लगा तो अब समय रैना की तरफ से इस पूरे मामले में रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। ये सब बहुत ज्यादा है। मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं। मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था और अच्छा समय बिताने का. इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था। मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं। उनकी पूछताछ ठीक तरह से हो पाए मैं इसमें पूरी तरह से अपना योगदान देने के लिए रेडी हूं, शुक्रिया।
बता दें कि, बुधवार को मुंबई पुलिस ने Youtube शो ‘India’s Got Latent’ में किए गए विवादित बयानों के मामलों में अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान दर्ज किए है। वहीं, समय रैना के वकीलों ने मुबई पुलिस से पेशी के लिए अभी समय मांग है, क्योंकि अभी समय अमेरिका मे है और वो 17 मार्च को वापस आएंगे। वहीं, पुलिस ने समय की टीम को बता दिया है कि जांच को इतने दिन तक नहीं रोका जा सकता है, इसलिए उन्हें पूछताछ शुरू होने की तारीख से 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा।
वहीं, खार पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जिनमें शो के जज आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा, बालराज घई (जिनका स्टूडियो शो के लिए इस्तेमाल हुआ था) और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं और इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वे आज अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।