चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते इस टुर्नामेंट से बाहर हो गए है। वहीं, उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है जबकि टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली है।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वो अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं सके है जिसके कारण बुमराह इंजरी के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है।
वहीं, इन बदलाव के साथ ही टीम इंडिया का पूरा कॉम्बिनेशन ही बदल गया है। टीम में अब पांच स्पिनर शामि हो गए है। जिनमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। वहीं, वरुण को छोड़कर सभी स्पिनर बल्लेबाजी करना जानते है।
बता दें कि, जायसवाल के टीम से बाहर होने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे और टीम के पास सिर्फ दो ओपनर बल्लेबाज रह है। वहीं, विराट और अय्यर विशेषज्ञ बल्लेबाज मौजूद है। विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी करते है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपडेट भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे