दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के अन्य विधायकों से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक दिल्ली के कपूरथला हाउस पर चली। इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा सारे विधायक शामिल हुए। बैठक के दौरान दिल्ली के कई नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।