अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)

आम आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। एक अपराधी को भगाने में मदद का आरोप लगने के बाद से अमानतुल्लाह खान खुद भी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम रेड कर रही है। माना जा रहा है कि विधायक अमानतुल्ला खान किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के सबसे प्रमुख मुस्लिम चेहरे के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की थी। भ्रष्टाचार के केस में जेल की यात्रा कर चुके अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर इलाके में पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई और गिरफ्त में आ चुके एक अपराधी को भागने में मदद की। आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के साथ पहुंची भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की।

अपराधी की मदद का लगा आरोप

दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार दोपहर जामिया नगर में शाहबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची। शाहबाज हत्या की कोशिश और आर्म्स ऐक्ट में वांछित अपराधी है। जनवरी 2018 में शाहबाज के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसने आपसी रंजिश में तीन लोगों पर हमला किया था और एक को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन वो कोर्ट की तारीखों और पुलिस के समन को ठुकराना शुरू कर दिया। वहीं जब पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंची तो कुछ लोगो आए और उसकी भागने में मदद कर दी। आरोप आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा है। घटना के बाद आरोपी शाहबाज फरार है। वहीं जब अमानतुल्लाह खान के घर पर भी एक टीम पहुंची तो वो वहां भी वह नहीं मिले।

23 हजार वोटों से जीते हैं अमानतुल्लाह खान

हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में ओखला हॉट सीट थी। इस सीट पर आप के अमानतुल्लाह खान, AIMIM के शिफा उर रहमान, बीजेपी के मनीष चौधरी और कांग्रेस की अरीबा खान के बीच मुकाबला था। हालांकि, टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच नजर आई।  इस सीट पर अमानतुल्लाह खान ने 88 हजार 943 वोटों के साथ जीत हासिल की। अमानतुल्लाह खान ने 23 हजार 639 वोटों के साथ बीजेपी के मनीष चौधरी को मात दी। साथ ही AIMIM के शिफा उर रहमान 39 हजार 558 वोटों के साथ तीसरे और अरीबा खान 12 हजार 739 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही।

पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान, केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *