Haryana Congress Candidate List: हरियाणा में 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी करना कांग्रेस के लिए मुसीबत हो गया है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन हुई चुनाव समिति की बैठक में जब कोई फैसला नहीं हुआ तो हाईकमान ने एक और कमिटी का गठन कर दिया। करनाल, गुड़गांव, भिवानी और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर विवाद ज्यादा है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में चार से पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर सहमति बनी, जबकि चार सीटें ऐसी हैं, जिनके नाम के पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति ने खारिज कर दिया। इन सीटों पर दोबारा से पैनल बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के कांग्रेस नेताओं को छठी बार राज्यस्तरीय स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक करनी पड़ेगी। जिन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर सहमति बन चुकी है, उनके नाम रविवार या सोमवार तक घोषित होने की संभावना है।