भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, अब इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कटक के बारबती स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली घूटने में सूजन के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन किंग कोहली फिट हो चुके है और इस मुकाबले में वो खेलने के लिए तैयार है। वहीं, कोहली को लेकर उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि, वो पूरी तरह से फिट है और बाद में बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी यही बात बोली थी।
बता दें कि, विराट कोहली के प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। कोहली के टीम में शामिल होने के बाद यह साफ है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे और चौथे नंबर अय्यर पर खेलेंगे। वहीं, इस मैच में सबकी नजर है विराट कोहली के फॉर्म पर नजर आएगी।
दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद