दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई और आज यानि 8 फरवरी को नतीजें आएंगे। थोड़ी ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, स्ट्रॉन्ग रूम के पास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। बता दें कि, काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होगी। हर किसी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तीसरी बार राजधानी में जीत हासिल करेगी या फिर भारतीय जनता पार्टी 27 साल के सूखे को खत्म करके सत्ता में वापसी करेगी।
वहीं, अगर दिल्ली के एग्जिट पोल पर नजर डाले तो भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली चुनाव के लिए हुए 13 एग्जिट पोल्स में से 11 पोल्स ये बता रहे है कि दिल्ली में कमल का फूल खिल रहा है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल वाली आम आदमी पार्टी ने इन एग्जिट पोल्स को साफ तौर पर खारिज कर दिया है।
वहीं, ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंदिर में जाकर पूजा की और कहा कि, जनता जिसका समर्थन करती है, वो चुनाव जीतता है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों की सेवा की है। केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे।
आपको बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है। महिला मतदाताओं ने 60.92% मतदान किया है जबकि पुरुषों ने 60.21% से ज्यादा मतदान किया है। वहीं, ओवरऑल दिल्ली में कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ।