उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी.. जहां पर महाकुंभ चल रहा है. लेकिन महाकुंभ में फिर से सेक्टर 18 में आग लगी.. जिसके बाद सेक्टर 18 के इलाके में अफरातफरी मची.. हालांकि अच्छी बात ये रही है. इस आग में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. और सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पाया गया. अभी तक जो जानकारी सामने आई है. उसमे पता चला है सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग के पास आग लगी थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रशासन एक्शन में आया.. और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.. और आग पर 30 मिनट में काबू पाया गया.. लेकिन महाकुंभ में फिर से आग अब लोगों के मन में ये सवाल पैदा कर रही है.. क्योंकि इससे पहले भी जब महाकुंभ में आग लगी थी,, तमाम लोगों ने उसे साजिश बताया.. हालांकि उस समय भी प्रशासन की मुस्तैदी काम आई थी.. और कोई बड़ा हादसा होने से टला था.. लेकिन अब फिर से महाकुंभ में आग ने लोगों के मन में ये सवाल पैदा किया है. हालांकि जांच चल रही है. ये आग कैसे लगी.. क्या सच में ये कोई हादसा था.. या फिर कोई साजिश थी..