मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भड़क गए और चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। दरअसल मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते से निकलकर बीजेपी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर बीजेपी में खुशी का माहौल ह तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता बुरा-भला कहने में थोड़ा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।