दिल्ली में आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनने वाली है। एक बड़े कांग्रेस नेता ने ऐसा दावा किया है।दरअसल दिल्ली के आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन दिल्ली में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का दावा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हांलाकी उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है।
दिल्ली में होगी AAP की वापसी
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा कि अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि बीजेपी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी। संदीप दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया का सकता। मुझे लगता है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। क्योंकि हमने दिल्ली में देखा है लोगों में विकास को लेकर ज्यादा रूचि नहीं थी। बल्कि फ्री बिजली पानी और पैसे मिलने के वादों पर ज़्यादा दिलचस्पी थी। लेकिन मैं कहूंगा 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए।
सर्वे में AAP की विदाई
बता दें कि दिल्ली में वोटिंग के बाद आए तमाम सर्वे में आम आमदी पार्टी की सरकार से विदाई होती दिख रही है। जबकी भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 साल का सूख खत्म करते हुए सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की स्थिति अभी भी अच्छी नहीं है। किसी भी सर्वे में कांग्रेस को 2 से ज्यादा सीटें नहीं मिलती दिखाई दे रहीं…हांलाकि दिल्ली वालों को 8 फरवरी को आने वाले नतीजों का इंतजार करना होगा।
वीडियो भी देखें:-
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा दावा, ‘दिल्ली में AAP की हो सकती है वापसी’