PALAK TIWARI: पलक तिवारी के लुक्स चुरा लेंगे आपका दिल
आज की इस ग्लैमरस दुनिया में हम भी चाहते हैं कि, हम भी इस ग्लैमर की दुनिया के साथ चलें। ग्लैमर के बारे में हर छोटी से बड़ी जानकारी लें। वहीं ऐसा भी हमारे मन में ख्याल आता है कि, कहीं हम किसी से कम तो नहीं लग रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, कैसे आप सेलेब्रिटी के लुक को ट्राई कर सकते हैं
और कौनसी ड्रेस जो आजकल ट्रेंड में है और आज हम जिसकी बात आप सबके सामने करने वाले है वो सोशल मीडिया पर हर वक्त छाई रहती हैं, उनकी फैशन सेंस वाकई आज कल के यूथ में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग उनके ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।
और लड़कियां तो खासकर उनके लुकस को पार्टी, फैमिली फंक्शन, गेट टू गैदर में बेझिझक ट्राई कर सकती हैं। और ये ट्राई करके आप बिल्कुल पछताने वाली नहीं है, आप भी इन ड्रेसस में वाकई कमाल ढ़ाने वाली हैं। तो चलिए बात करते हैं हॉटनेस क्वीन PALAK TIWARI की। बॉलीवुड की डिवा श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी अपनी खूबसूरती से आज कल खूब सुर्खियां बटोर ही लेती हैं।
अब वो चाहे वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, पलक अपने हर आउटफिट में हॉट लगती हैं। अगर आप भी पलक तिवारी जैसी हॉट एंड सैक्सी लगना चाहती हैं, तो आज हम आपको उनके कुछ स्टाइलिश लुक्स दिखाएंगे, जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। सबसे पहला लुक्स है
मिनी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
पलक ने ये लुक हालही में ट्राई किया है। और व्हाइट क्रॉप टॉप और शिमरी मिनी स्कर्ट में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप हाई हील्स कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव दिखाने में आपकी पूरी पूरी हेल्प करेगा। दूसरा लुक्स है
पर्ल बार्बी ड्रेस
इस ड्रेस को आप अपने दोस्तों की बर्थडे पार्टी में अफकोर्स ट्राई कर सकती हैं। सॉफ्ट पिंक कलर की ऑफ शोल्डर बार्बी ड्रेस को पहन आप बिल्कुल बार्बी लगेंगी। इस तरह की ड्रेस हर मौके को खास बना देती हैं। अगला लुक है
थाई हाई स्लिट ड्रेस
थाई हाई स्लिट ड्रेस ट्रेंडी वेस्टर्न आउटफिट में से एक है। इस तरह की ड्रेस को आप कॉकटेल नाइट, इवेंट या फिर डेट पर ट्राई कर सकती हैं। और अगर आप वेलेंटाइन के लिए किसी परफेक्ट ड्रेस की तलाश में है तो ये ड्रेस ट्राई कर आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है। अगला लुक आप ट्राई कर सकती हैं
फ्लोरल ड्रेस
अगर आप सिंपल ड्रेस पहन-पहनकर बोर हो गई हैं और कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो पलक तिवारी की ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस से आप टिप्स ले सकती हैं। इसके अलावा आप ट्राई कर सकती है
ऑफ शोल्डर गाउन
पलक तिवारी रेड कलर की ऑफ शोल्डर गाउन में कहर ढा रही हैं। उनका ये लुक पार्टी या इवेंट के लिए बेस्ट है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं। और अगर आप एथेनिक में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आप पलक के इस लुक पर एक नजर डाल सकते हैं और ये लुक है
थ्रेड वर्क साड़ी का
अगर आप किसी खास मौके पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक थ्रेड वर्क साड़ी को चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी लुक पर चार चांद लगा देती हैं।