दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, राजधानी में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया है। राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर रील बनाने वाले के चेतावनी जारी की है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन-2) मधुप तिवारी ने कहा कि, इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंन कहा कि, निर्वाचन आयोग के “निर्वाचन आयोग के सख्त दिशा-निर्देश हैं कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। हर मतदान केंद्र पर इसका संदेश भी प्रचार माध्यमों के जरिए दिया जाएगा।”
मधुप तिवारी ने आगे कहा कि, मतदान के दौरान उत्पन्न होने वाले व्यवधानों को रोकना है और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया को शुचिता को बनाए रखना है। वहीं, पुलिस ने मतदाताओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था से दखल डालने वाली गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।
विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने कहा कि, सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि, कोई मतदान केंद्रों के अंदर की तस्वीरें या वीडियों तो पोस्ट नहीं कर रहा। बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी।