PM मोदी (फाइल फोटो)PM मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 5 फरवरी को महाकुंभ में संगत तट पर आस्था की डुबकी लगएंगे। पीएम मोदी स्नान के बाद संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे। पीएम मोदी का करीब एक घंटे का महाकुंभ में कार्यक्रम तय हुआ है।

ये है PM मोदी के दौरे का शिड्यूल

PM मोदी पांच फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह प्रयागराज एयरपोर्ट से से DPS हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे। वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। प्रयागराज में संगम पर सुबह 11 बजे वह पवित्र स्नान करेंगे। महाकुंभ मेले में 11 से 11.30 बजे का समय प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित है। पीएम मोदी पवित्र स्नान के बाद 11.45 पर बोट के जरिए अरेल घाट लौटेंगे। यहां से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे।

गंगा आरती भी करेंगे PM मोदी 

पीएम मोदी संगम में स्नान के बाद मां गंगा की पूजा और आरती करेंगे। इस दौरान वो अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से मुलाकत और बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम काफी छोटा हो गया है। करीब एक घंटे बाद यहां से वह लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक तैयारी की जा रही है। इसके अलावा पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सोमवार को एयर, वाटर फ्लीट रिहर्सल भी हुआ।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगी स्वागत

मंगलवार को रोड फ्लीट रिहर्सल हुआ। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक पहले ही बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। बता दें, पिछले कुंभ 2019 में श्रद्धा एवं सद्भाव से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:-

महाकुंभ में बड़ा हादसा, हॉट एयर बैलून फटने से 6 श्रद्धालु झुलसे

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *