5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो पवित्र स्नान करेंगे। पीएम पांच फरवरी को लगभग सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यही से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे जहां से वो अरेल घाट जाएंगे। अरेल घाट से पीएम नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। बता दें कि, महाकुंभ मेले में 11 से 11.30 बजे का समय प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित है। पीएम पवित्र स्नान करने के बाद 11.45 पर बोट के जरिए अरेल घाट वापस लौटेंगे और यहां से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे।