DELHI: दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं, और ऐसे में सभी दल जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं, इसी कड़ी में हॉट सीट माने जाने वाली आदर्श नगर विधानसभा का चुनावी दंगल काफी दिलचस्प मोड पर आ चुका है, जहां आम आदमी पार्टी से इस सीट पर दिग्गज नेता मुकेश गोयल मैदान में है। तो वहीं, कांग्रेस से शिवांक सिंघल चुनाव लड़ रहे हैं, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगत राम सिंघल के पोते हैं। जबकि, बीजेपी से राजकुमार भाटिया चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी इलाके में ईमानदार और साफ-सुथरी छवि है।
वहीं, आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र के आजादपुर गांव में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी राकुमार भाटिया पहुंचे, जहां सैनी समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान खेमचंद सैनी, लाल सिंह सैनी, जगदिश सैनी, प्रेम सैनी, सूरज सैनी, और राजेंद्र सैनी समेत सैनी समाज के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार भाटिया ने महिला समृद्धि योजना प्रमाणपत्र भी वितरित किए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दिल्ली की जनता अब बदलाव मांग रही है, क्योंकि, 12 साल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से किए हुए वादों को पूरा नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने शराब नीति से दिल्ली का बेड़ागर्क कर दिया है। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार भाटिया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि, आदर्श नगर विधानसभा समेत दिल्ली की सभी सीटों पर अबकी बार कमल खिलेगा।
आपको बता दें कि, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने हैं और 8 फरवरी को नतीजे घोषित हो जाएंगे।