महाकुंभ में महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली के एक शख्श साबिर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है….पुलिस ने इसकी जानकारी दी…पुलिस के मुताबिक वीडियो की जांच के बाद मीरगंज निवासी मुल्जिम साबिर हुसैन के खिलाफ मीरगंज थाने में बीएनएस यानी भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (झूठी जानकारी, अफवाह फैलाना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है…बता दें कि आरोपी का वीडियो वायरल होते ही हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया था… उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई…. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है…आरोपी साबिर फरार है….