बजट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमण द्वारा आम बजट पेश किया जाएगा जिससे आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया के लोगों तक को ब्रेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार ट्रैक्स के मोर्चे और महंगाई को लेकर कई बड़ी राहतें देने का एलान कर सकती है।
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो साड़ी पहनी है वो बेहद ही खास है। वह उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी (2021) ने उपहार में दी गई थी। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें। बता दें कि, अब से कुछ ही देर में निर्मला सीतरमण बजट पेश करेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बजट की मंजूरी लेने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई है और कुछ ही देर बाद संसद में यूनियन बजट पेश करेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह ने कहा कि, यह बजट देश के लोगों का है और देश की जनता को समर्पित है।
बता दें कि, वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंची जहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई और इस बैठक में मंजूरी दी गई है। सुबह 11 बजे देश का बजट निर्मला सीतारमण पेश करेगी।
ये भी पढ़ें: