देश का आम बजट आज पेश होने वाला है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 फरवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ये कटौती की गई है। सिलेंडर के दामों पर 7 रुपये तक घटाए गए है। वहीं, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गए है। हालांकि, इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
वहीं, ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने इंडियन ऑयल की अधिकारिक वेबसाइट पर 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दिए गए है और यह आज 1 फरवरी 2025 से ही लागू कर दिए गए है। देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये कम होकर (Delhi LPG Price) 1797 रुपये रह गया है तो वहीं कोलकाता में इसका दाम (Kolkata LPG Cylinder Price) 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये का रह गया है। मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्न्ई में इस कीमत 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये रह गई है।