दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार मुख्य चुनाव आयुक्त को निशाने पर ले रहे हैं…वहीं एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को निशाने पर लिया है…दरअसल इसी मामले में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था…नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को यमुना का पानी पीने का चैलेंज दिया है…पानी की तीन बोतलें लेकर केजरीवाल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे हैं…केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गैरकानूनी सजा मंजूर है, लेकिन उन्हें ये बोतल का पानी पीना होगा…केजरीवाल ने चैलेंज देते हुए कहा कि वो 7 पीपीएम अमोनिया वाले युमना के पानी की तीन बोतलें लेकर आयोग कार्यालय जा रहे हैं और उन्हें ये देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयुक्त को देश के सामने ये पानी की बोतलें पीने की चुनौती देते हैं।