हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर: सोशल मीडिया के दौर में युवाओं में रील्स बनाने का जुनून कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। फेमस होने की चाहत में युवा कई बार खतरनाक स्टंट भी करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा ई-रिक्शे में सवार होकर फिल्मी गीत पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में एक ई-रिक्शे में सवार हैं। एक युवक रिक्शा का हैंडल भी छोड़कर फिल्मी गीत ‘हीरो ना बनना विलेन रहण दें…’ पर डांस कर रहा है। वहीं, रिक्शा के पीछे कुछ अन्य युवा भी खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन युवाओं की यह हरकत बेहद खतरनाक है। ई-रिक्शा का हैंडल छोड़कर डांस करना न केवल खुद के लिए खतरा है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग युवाओं की इस लापरवाही की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें समझा रहे हैं कि फेमस होने के लिए जान जोखिम में डालना सही नहीं है।

By admin