IND VS ENG 4th T20

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज 31 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। वहीं, इस मुकाबले में शायद भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

बता दें कि, इस मुकाबले को लेकर सभी के नजरें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर होगी क्योंकि भारतीय टीम में फिर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकता है। अर्शदीप को तीसरे टी20 मुकाबले में आराम दिया गया था। वहीं, प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी एंट्री हो सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शिवम दुबे को टीम में जगह मिलेगी। वहीं, अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले के लिए लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

वहीं, इस मुकाबले में सभी की निगाहें मोहम्मद शमी पर होगी जो काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। उन्होंने राजकोट टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की। बता दें कि, भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है कि, कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खराब फॉर्म से जूझ रहे है। सूर्य ने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए।

चौथे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

चौथे टी20 में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें :

Champions Trophy 2025 Update: पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा

वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे की दुखद कहानी: एक दिल दहला देने वाली घटना

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *