दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला आज यानि गुरुवार को शुरू हो गया है। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और ऐसे में शायद विराट कोहली के फैंस को उनकी बल्लेबाजी के दर्शन तो नहीं होंगे लेकिन इस मुकाबले में विराट के लिए कप्तान आयुष बदोनी ने किया उस बात ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनकी हर जगह तारीफ हो रही है।
बता दें कि, दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने विराट कोहली के लिए अपना पसंदीदा नंबर 4 का स्पॉट छोड़ दिया है ताकि विराट इस नंबर पर खेल सकें। विराट कोहली 13 साल से भी अधिक समय बाद आज रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे है। अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
वहीं मैच से एक दिन पहले दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने कहा- मैंने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है, यह सम्मान की बात है कि लगातार दो मैचों में मैंने ऋषभ और विराट भैया की अगुआई की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विराट भइया जहां चाहेंगे वहां फील्डिंग कर सकते हैं।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा
रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव