QATAR, कम बजट में करिए कतर की यात्रा नई दिल्ली से ढाई घंटे की है फ्लाइटQATAR, कम बजट में करिए कतर की यात्रा

QATAR

QATAR: क्या यार, अब भी बाहर घूमने की बात हो तो सिर्फ दुबई नजर आता है, तो छोड़ दो इस आदत को क्योंकि आज जो घूमने की जगह हम आपको बताने वाले हैं, वो है कतर। जो खाड़ी देशों में ही अपनी सुंदरता और अपार खूबसूरती के लिए काफी फेमस हो रहा है। तो अगर आप बार-बार दुबई जाकर थक गए हैं तो आप जा सकते है कतर। अगर हाल ही की बात करें, तो कतर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। लोग एक बार आने के बाद यहां बार बार आने के लिए प्लान बना रहे है।

देखिए इस बात से बिल्कुल नकारा नहीं जा सकता कि, लोग अपने वीकेंड के लिए गोवा जाते हैं, लेकिन अब गोवा बहुत ज्यादा ओवर रेटिड हो चुका है। तो अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जाना चाहिए कतर। यहां जाने का एक और फायदा ये है कि, आप यहां मात्र 2 से ढ़ाई घंटे में पहुंच सकते हैं।

जी हां सही सुन रहे हैं दिल्ली से कतर के लिए सिर्फ 2 से ढ़ाई घंटे में फ्लाइट आपको कतर पहुंचा देगी। और कतर के मौसम के तो कहने ही क्या और तो और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहद शानदार है। इस वजह से लोग अब कतर को अपने वीकेंड या होलिडे प्लान में शामिल करने लगे हैं।

कतर देश वास्तव में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है, खासकर गल्फ कंट्री में। हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट कतर की यात्रा करते हैं और इसकी सुंदरता, संस्कृति, और आधुनिक बुनियादी ढांचे का अनुभव करते हैं

File:National Museum of Qatar Old Palace.jpg - Wikimedia Commons

वहीं आपको बता दें कि, कतर एयरवेज को 2024 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का खिताब दिया गया है, जबकि दोहा के हमाद इंटरनेशनल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब भी हासिल किया है

बेहद सस्ती है एयर टिकट

अगर नई दिल्ली से कतर जाने की बात करें, तो आप एयरलाइंस के माध्यम से कतर जा सकते हैं। नई दिल्ली से कतर के दोहा के लिए 16 से 17 हजार की फ्लाइट है। यानी आना और जाना आप 34 हजार में कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर तीन दिन होटल में रुकते हैं, तो ये खर्च 20 से 25 हजार के बीच आ सकता है। कुल मिलाकर आप कम समय में एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

कतर के कुछ प्रमुख आकर्षण

दोहा : कतर की राजधानी और सबसे बड़ा शहर, जो अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे, शॉपिंग मॉल, और सांस्कृतिक आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है। दोहा का एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट में भी शुमार किया जाता है।

File:Close up aerial view of Katara Towers in Lusail.png - Wikipedia

कतर म्यूजियम : एक विश्व-प्रसिद्ध संग्रहालय जो कतर की संस्कृति, इतिहास, और कला को प्रदर्शित करता है।

Expect the unexpected at the new National Museum of Qatar - The Art Newspaper - International art news and events

अल जानुब स्टेडियम : एक आधुनिक स्टेडियम जो फुटबॉल मैचों और अन्य खेल आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि, कतर सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें वीजा नीतियों को आसान बनाना, नए पर्यटन स्थलों का विकास करना, और पर्यटन बुनियादी ढांचे में निवेश करना शामिल है।

2022 World Cup schedule: Full list of groups and matches in Qatar | FOX 9 Minneapolis-St. Paul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *